along-with-beautification-there-will-be-a-system-to-deposit-parking-and-electricity-bills-in-tallital
along-with-beautification-there-will-be-a-system-to-deposit-parking-and-electricity-bills-in-tallital

सौंदर्यकरण के साथ तल्लीताल में पार्किंग व विद्युत बिल जमा कराने की व्यवस्था होगी

नैनीताल, 19 मार्च (हि.स.)। डीएम धीराज गर्ब्याल के सरोवरनगरी के सौन्दर्यकरण, विरासत महत्व के भवनों एवं सड़कों के पुनर्विकास की दिशा में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना के बारे में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को जानकारी दी गई। गर्ब्याल ने रेमजे रोड, तल्लीताल बाजार, डांट चौराहे, मल्लीताल बाजार, पालिका बाजार, राम सेवक सभा एवं रामलीला ग्राउंड, रिक्शा स्टैंड, ओपन एयर थियेटर को विरासत के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना लोगों के समक्ष रखी। तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने सीवर लाइनों के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत करने पर डीएम ने बताया कि सीवर लाइनों की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। साह सहित सभी लोगों के सुझाव पर डीएम ने तल्लीताल में आरा मशीन के पास खाली भूमि पर पार्किंग व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करने तथा बस स्टेशन पर विद्युत बिलों के जमा करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में आलोक साह, वेद साह, भारत लाल साह, अमनदीप आनंद, प्रकाश बिष्ट, राजन लाल साह, अंचल पंत, पप्पू कर्नाटक, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून रशीद, आर्किटैक्ट रक्षित, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग श्री धर्मशक्तू आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in