almora-civil-judge-senior-division-abhishek-kumar-srivastava-suspended
almora-civil-judge-senior-division-abhishek-kumar-srivastava-suspended

अल्मोडा के सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक कुमार ‌श्रीवास्तव निलंबित

नैनीताल, 23 फरवरी (हि.स.)। हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित अवधि में उन्हें जिला जज देहरादून कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। निलंबन की अवधि तक उन्हें आधा वेतन दिया जाएगा। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने यह आदेश जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह खुद व उनके परिवार के लोग चंद्रमोहन सेठी नामक व्यक्ति के निजी वाहन का उपयोग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जाने के लिए करते थे, जबकि सेठी के खिलाफ अल्मोडा कोर्ट में आपराधिक मामला विचाराधीन है। चंद्रमोहन सेठी का आपराधिक मुकदमा सिविल जज अभिषेक कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में लंबित है और सिविल जज द्वारा आरोपी के निजी वाहन से परिवार जनों के साथ अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जाना संदेह के दायरे में है। यही नहीं यह सेवा नियमावली का उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने इन तथ्यों के आधार पर सिविल जज को निलंबित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /लता नेगी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in