Allegations of irregularity in underground power line
Allegations of irregularity in underground power line

भूमिगत विद्युत लाइन में अनियमितता का आरोप

हरिद्वार, 29 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल ने भूमिगत विद्युत लाइन के काम में धांधली और लापरवाही का आरोप लगाया है। संगठन ने राज्यपाल को भेजे पत्र में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि कई जगह नए कनेक्शनों पर तेज वोल्टेज और करंट आ रहा है। एक दिन पहले भीमगोडा में नई लाइन से कनेक्शन करने पर कुछ लोगों के विद्युत उपकरण फुंक गए। कई स्थानों पर अर्थिंग नहीं की गई है। कुछ स्थानों पर अर्थिंग का ग्राउंड लेबल 10 फीट की जगह ती फीट ही है। बड़ी लापरवाही यह है कि अभी तक काफी कार्य अधूरा है। कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर और पोल लगाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in