all-units-of-uttarakhand-of-ljp-and-dalit-army-disbanded
all-units-of-uttarakhand-of-ljp-and-dalit-army-disbanded

लोजपा और दलित सेना की उत्तराखंड की सभी इकाइयां भंग

हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोक जन शक्ति पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लोक जनशक्ति पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। पार्टी नए सिरे से मार्च में नई कार्यकारिणी का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। वो दलित, पिछड़े सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। केदारनाथ ने कहा कि चुनावों में पार्टी शिक्षा, रोजगार आदि को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी। दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. नरसिंह ने बताया कि दलित सेना की भी सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in