all-departments-should-complete-preparations-before-monsoon-dhan-singh-rawat
all-departments-should-complete-preparations-before-monsoon-dhan-singh-rawat

सभी विभाग मानसून से पहले तैयारी पूरी करेंः धन सिंह रावत

हल्द्वानी, 07 अप्रैल (हि.स.)। उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में आपदा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। रावत ने कहा सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने जिलाधिकारी धीरज सिह गर्ब्याल को निर्देश दिये कि पर्वतीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में होर्डिंग्स लगवा कर उसमें टोल फ्री नम्बर, अधिकारी का नाम अंकित कराया जाए। डा. रावत ने कृषि अधिकारी डा. धनपत कुमार को जनपद में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश में आपदा शोध संस्थान खोलने जा रही है। रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भगीरथी जोशी को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्र में जितने भी पीएससी व सीएससी सेन्टर हैं, उनके लिए अल्ट्रासाउन्ड मशीन, बेड, उपकरण आदि क्रय किए जाएं। रावत ने कहा आपदा के लिए टोल फ्री नम्बर 1070 जारी किया गया है। इस पर 24 घंटे आपदा के सम्बन्ध में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in