alka-massacre-revealed-so-called-tantrik-arrested
alka-massacre-revealed-so-called-tantrik-arrested

अलका हत्याकांड का खुलासा, तथाकथित तांत्रिक गिरफ्तार

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर), 21 जनवरी (हि.स.)। अलका जौहरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी समेत नगदी, मृतका का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, लॉकर की चाभियां व लगभग 18 तोला सोना बरामद किया है। झाड़-फूंक करने वाला तथाकथित तांत्रिक ही अलका का कातिल निकला। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि विवाहिता की गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अभय कुमार जौहरी का परिवार लगभग 4 वर्ष से यहां वैशाली कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा है। अभय जौहरी के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी अलका जौहरी (38 वर्ष) की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व वसई मुंबई निवासी कमल सुगंध नामक युवक से की थी। लाकडाउन के दौरान अलका मुंबई स्थित ससुराल से मायके आ गई थी। पुलिस के अनुसार अलका के मकान में ग्राम मझौली थाना मझोला जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का एक तथाकथित झाड़-फूंक करने वाला किराएदार रहता था। तथाकथित तांत्रिक ने नौकरी दिलाने के नाम पर अलका से एक लाख रुपये ले लिए। बाद में परिजनों ने तांत्रिक की हकीकत पता लगने पर लगभग 3 माह पूर्व उसे घर से निकाल दिया था लेकिन इसके बावजूद अलका पूरी तरह तांत्रिक के प्रति आसक्त थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना वाले दिन अलका घर से इंटरव्यू देने के लिए परिजनों से मुरादाबाद जाने की कहकर निकली लेकिन जांच में पता चला कि दोनों स्कूटी से काशीपुर बाजपुर व कुंडा क्षेत्र में घूमते रहे। एएसपी ने बताया कि अलका से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक ने आधी रात को उसका मुंह दबा कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद शव को ग्राम मिससरवाला के समीप स्थित पुलिया के नीचे निर्जन स्थान पर फेंक दिया था। पुलिस ने निरंकारी राइस मिल के समीप से एक सूचना के आधार पर तथाकथित तांत्रिक को दबोच लिया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से 28,450 रुपयों की नगदी, मृतका के 2 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड के अलावा स्कूटी के अंदर रखे हुए सोने के चार कंगन,एक जोड़ा सुई धागा, एक जोड़ी कान की बाली,7 जोड़ी कान के टॉप्स,एक कान का झाला,1 जोड़ी कान के झुमके, 5 लेडीज रिंग, एक सेट हार,कान के टॉप्स, एक चैन, एक किटी सेट, एक मंगलसूत्र का लॉकेट, एक मांग टीका, एक नाक नाक की लोंग, एक सफेद मोती की माला, एक मटर माला सोने की तथा लॉकर की तीन चाबियां बरामद हुई। हत्या अभियुक्त से बरामद 18 तोला सोना की कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास आंकी गई। पुलिस के अनुसार तांत्रिक ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि विवाहिता से पीछा छुड़ाने के लिए उसने कारनामा अंजाम दिया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल, एसआई विजेंद्र कुमार,सुप्रिया नेगी, महेश चंद्र, विनय मित्तल के अलावा कांस्टेबल अवधेश कुमार कुलदीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद,जमशेद अली व कैलाश तोमक्याल शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विजय आहूजा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in