akhara-parishad-general-secretary-welcomed-to-limit-kumbh
akhara-parishad-general-secretary-welcomed-to-limit-kumbh

अखाड़ा परिषद महामंत्री ने किया कुंभ को सीमित करने का स्वागत

हरिद्वार, 17 फरवरी (हि. स.)। प्रदेश सरकार के कुंभ को सीमित किए जाने के फैसले का अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमलने पहले ही लिख कर दे रखा है कि वह सरकार के फैसले के साथ हैं। कोरोना स्थिति को देखते हुए सरकार जो फैसला ले रही है वह सभी के हित के लिए है। मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा था कि सरकार ने कुंभ 2021 के आयोजन को सीमित किया है। इसका आयोजन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरी ने बुधवार को जूना अखाड़े में पत्रकार वार्ता में कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुम्भ 2021 को जिस तरह से सीमित किया गया है वह स्वागत योग्य है। वह सरकार के फैसले के साथ हैं । उन्होंने कहा कि पहले व्यक्ति का स्वास्थ्य, उसके बाद कुछ और है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला इसलिए भी स्वागत योग्य है क्योंकि अगर कोरोना दोबारा लौटकर आता है तो स्थिति और खराब हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in