advocate-mahesh-chandra-curious-died-from-corona
advocate-mahesh-chandra-curious-died-from-corona

अधिवक्ता महेश चंद्र जिज्ञासु का कोरोना से निधन

नैनीताल, 12 मई (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र ‘जिज्ञासु’ का कोरोना से निधन हो गया। 63 वर्षीय जिज्ञासु वर्ष 1884 से जिला न्यायालय में अधिवक्ता व्यवसाय के साथ ही नोटरी अधिवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं देते आ रहे थे। इधर 30 अप्रैल को उनके कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य ठीक न होने पर उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर आईसीयू में भर्ती किया गया । इसके बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पाया और बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व दो बेटियां छोड़ गये हैं। उनकी पत्नी जूनियर हाईस्कूल पटवाडांगर में प्रधानाध्यापिका व उनके बड़े बेटे योगेश पंजाब नेशनल बैंक की रुद्रपुर शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। उनके असामयिक निधन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, राजेंद्र पाठक, बीसी पाल, डीके मुनगली, संजय सुयाल, तरुण चंद्र, उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा, किरन आर्य, मेघा उप्रेती, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, रवि आर्य, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, कैलाश जोशी, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, संजय कुमार ‘संजू’, अखिलेश साह, भुवन मेलकानी, दीपक तिवारी, पंकज कुलौरा, बीके सांगुड़ी, राजेश चंदोला, सुनील पंत, जीएस पंत, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, राकेश सुयाल, ललित जोशी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार, घनश्याम पंत, सुभाष जोशी, प्रमोद कुमार, शिवांशु जोशी, ललित रावत, दीपक तिवाड़ी, डीएस दानू, शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया, शरत साह, भरत मेहरा, मो. दानिश, नीरज कुमार, मो. खुर्शीद व शारिक अली खान ने गहरा दुख जता अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त कीं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in