adventure-training-started-in-tehri-dam-lake
adventure-training-started-in-tehri-dam-lake

टिहरी बांध की झील में एडवेंचर प्रशिक्षण शुरू

नई टिहरी, 08 फरवरी (हि.स.)। टिहरी बांध की झील के कोटी कॉलोनी में बनी स्वर्गीय दिनेश सिंह रावत साहसिक खेल अकादमी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 30 युवाओं को 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी किया। शिविर का समापन 17 फरवरी को होगा। विधायक ने कहा कि टिहरी झील में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। यहां स्थानीय बेरोजगार युवओं को स्वरोजगार का लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़़ी, बेबी असवाल, प्रवीण रावत, महाजन पंवार, सुरेश यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत राणा, पीतांबर चंदोला, प्रवीन नेगी, विपिन, अंकित, प्रवीण रावत, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in