adults-above-45-years-should-be-vaccinated-premchand-aggarwal
adults-above-45-years-should-be-vaccinated-premchand-aggarwal

45 वर्ष से ऊपर के प्रौढ़ों को टीका लगाना आवश्यक: प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून स्थित विधानसभा के प्रौढ़ कार्मिकों को गुरुवार को एक विशेष कैंप में कोरोना की प्रथम वैक्सीन लगाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। उन्होंने इस कैंप का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी तरह का डर या संशय रखने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, उन्हें वैक्सीनेशन करवाकर देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करना चाहिए। अग्रवाल ने वैज्ञानिकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इस अवसर पर डॉ सतीश डोभाल, कमल फरसवान, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, अनु सचिव मनोज कुमार, प्रमोद पांडेय, हेम गुरानी, राजीव बहुगुणा, जय बडोनी, मुकेश हटवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in