additional-district-magistrate-solved-the-problems-after-hearing
additional-district-magistrate-solved-the-problems-after-hearing

अपर जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनकर किया निपटारा

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने आज जन सुनवाई के दौरान छह मामलों पर चर्चा की। इनमें श्रमिकों की वेतन वृद्धि, वर्गचार की विनियमितिकरण, ग्राम गौरक्षा को पेयजल योजना से अलग करने, ग्राम निनूस को खेड़ाधारा पेयजल योजना से कनेक्शन देना शामिल था। मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने कई प्रकरणों की सुनवाई की, जिनमें व्यास नहर क्षेत्र में सार्वजनिक मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा डांडीपुर मौहल्ला में परिवार को सुरक्षा प्रदान करना शामिल था। जन सुनवाई में इंडिगो कम्पनी के नितेश ने कम्पनी के साथ हुए करार के बाद भी श्रमिकों के वेतन में वृद्धि नहीं किए जाने का मामला उठाया गया। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। दूधली-मोथोरोवाला के प्रीतम सिंह ने वर्ग-4 की भूमि का विनियमितीकरण का मामला रखा, लक्ष्मीकान्त ने ग्राम निनूस के खेड़ाधारा में पेयजल कनेक्शन देने की मांग की, फकीर चन्द्र ने तीन गावों की पेयजल योजना से गोरक्षा को पृथक करने का मामला उठाया। इन सभी पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासान दिया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को परिवार की सुरक्षा के लिए पत्राचार किए जाने का भरोसा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in