Action will be taken on releasing pets
Action will be taken on releasing pets

पालतू जानवरों को छोड़ने पर होगी कार्रवाई

नई टिहरी, 18 जनवरी (हि.स.)। धनोल्टी एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया जो भी व्यक्ति धनोल्टी कस्बे में अपनी गाय आदि पालतू जानवरों को लावारिस छोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि धनोल्टी कस्बे में जो भी गाय लावारिस घूम रही हैं, उन्हें स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल, पुलिस और तहसील प्रशासन की मदद से देहरादून स्थित गोशाला भेजा दिया जाएगा। कुछ गायों को देहरादून गोशाला भेजा भी जा चुका है। बैठक में चौकी इंचार्ज जोगेन्द्र यादव, जगदीश सेमवाल, तहसीलदार शिप्रा वर्मा, नीरज बेलवाल, जगदीश सेमवाल, कुलदीप नेगी, तपेंद्र बेलवाल, सोनू गौड़, धीरज उनियाल, विजयपाल, पदम सिंह, धन सिंह, राजेश बेलवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in