action-will-be-taken-against-those-who-create-violence-on-holi-ssp
action-will-be-taken-against-those-who-create-violence-on-holi-ssp

होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

हल्द्वानी, 29 मार्च (हि.स.)। होली आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार का हुड़दंगी लोग अनावश्यक फायदा उठाते हैं। लेकिन इस बार पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। रविवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि होली को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। अगर कोई अराजकता या हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रियदर्शिनी ने कहा कि त्यौहार पर बाइक या चौपहिया वाहनों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर के संवेदनशील स्थानों सहित चेकिंग प्वाइंट पर तैनात किया गया है। उन्हाेंने होली मनाने के दौरान कोरोना के नियमों का भी पूर्णतया पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in