action-is-started-from-the-government-level-for-enlisting-the-cultural-parties-from-the-information-and-public-relations-department
action-is-started-from-the-government-level-for-enlisting-the-cultural-parties-from-the-information-and-public-relations-department

सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ

हल्द्वानी, 25 फरवरी (हि.स.)। सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सूचना महानिदेशक डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट की ओर से सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण एवं सूचीबद्ध किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचीबद्ध के लिए पूर्व में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों एवं नये सांस्कृतिक दलों को निर्धाारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कुमाऊॅ एवं गढ़वाल के सभी जिला सूचना कार्यालयों में आवेदन निशुल्क उपलब्ध है। यह आवेदन पत्र एवं गीत नाट्य नियमावली विभागीय वेबसाइट से अपलोड की जा सकती है। मिश्रा ने बताया कि जिला सूचना कार्यालयों मे आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही होंगे। प्राप्त आवेदन परीक्षण के उपरान्त सूचना महानिदेशक देहरादून को प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग द्वारा गीत, लोकगीत, नाटक, नौटंकी, नुक्कड़ नाटक, भजन, कव्वाली, कटपुतली, जादू आदि विद्याओं के अन्तर्गत लघु एवं वृहद सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किया जाएगा। केवल उत्तराखण्ड के कलाकार एवं सांस्कृतिक दल ही इस प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। सूचना उपनिदेशक ने बताया कि सूचना भवन देहरादून में उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन 5 अप्रैल को, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौढ़ी गढ़वाल का ऑडिशन 6 अप्रैल को, देहरादून के कलाकारो का ऑडिशन 7, 8 और 9 अप्रैल को सम्पन्न होगा। जिला पंचायत सभागार अल्मोड़ा में पिथौरागढ़, बागेश्वर के कलाकारों का ऑडिशन 15 अप्रैल तथा 16 अप्रैल, उधमसिंह नगर तथा चम्पावत का ऑडिशन नैनीताल में 17 अप्रेल तथा अल्मोड़ा के कलाकारों का 18 अप्रैल को निर्धारित ऑडिशन कमेटी द्वारा लिया जाएगा। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के कलाकार दल में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पंजीकृत एवं सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलोें द्वारा शासन की योजनओं का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान दल को किया जाएगा। मिश्रा ने सभी सांस्कृतिक दलों से कहा कि जिला सूचना कार्यालयों से आवेदन प्राप्त कर समस्त औपचारिकताओं के साथ जिला सूचना कार्यालयों में फार्म 10 अप्रैल तक जमा कर दें। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in