action-in-financial-irregularities-of-construction-works-soon-secretary-semwal
action-in-financial-irregularities-of-construction-works-soon-secretary-semwal

वित्तीय, निर्माण कार्यों की अनियमितता में कार्रवाई जल्दः सचिव सेमवाल

पौड़ी, , 28 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत पौड़ी में हुई वित्तीय व निर्माण कार्यों की अनियमितता पर शासन स्तर पर जल्द कार्रवाई होगी। यह कहना है पंचायतीराज सचिव हरि चंद्र सेमवाल का। उन्होंने बताया कि गढ़वाल आयुक्त ने अनियमितता की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी है। उसका विभागीय स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर जल्द कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह बात रविवार को जिला पंचायत पौड़ी के आवासीय भवन के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आवासीय भवन के निर्माण से अधिकारी-कर्मचारियों की आवासीय समस्या दूर हो जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में सेमवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के सदनों में प्रतिनिधि के पति या अन्य कोई व्यक्ति प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। इस दौरान पंचायती राज सचिव हरि चंद्र सेमवाल से अधिवक्ता अशोक बिष्ट और करण रावत ने मुलाकात की। बिष्ट ने बताया कि जिला पंचायत पौड़ी का नवनिर्मित आवासीय भवन बिना नक्शे के बनाया गया है। इस पर जिला विकास प्राधिकरण ने 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने पाबौ ब्लाक की ताल ग्राम पंचायत में प्रधान की नियुक्ति विवाद का मुद्दा भी उठाया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in