गोपेश्वर, 17 फरवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राम विशाल देव ने बुधवार को कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा उसकी कोई उपलब्धि हो तो यह सरकार बताए। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार अपने चार साल के कार्यकाल में 70 युवाओं को भी रोजगार दिये जाने की लिस्ट जारी कर दे तो वह मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत करेंगे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चार सालों में सरकार ने चार लोगों को रोजगार दिया है। वह भाजपा व संघ के कार्यकर्ताओं के परिवार के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में जो लोग घरों को लौटे, उनके लिए स्थायी रोजगार की सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की। यह लोग पलायन करने को विवश हैं और यह सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है। उन्होंने तपोवन-रैणी में आपदा के दौरान युवा कांग्रेस के भंडारे को जबरन हटाये जाने को राजनीतिक विद्वेष की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि तपोवन-रैणी की आपदा में लोगों को समय से राहत न मिलने व अभी तक लापता लोगों का सही आंकड़ा न दिया जाना भी सरकार की नाकामयाबी है। इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय होनी चाहिए। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवनीत सती, जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in