सापला गांव के अभिषेक बने सेना में अधिकारी
सापला गांव के अभिषेक बने सेना में अधिकारी

सापला गांव के अभिषेक बने सेना में अधिकारी

श्रीनगर,,13 जून ( हि स)। पौड़ी जिले के सांपला (देलचौरी) गांव के निवासी अभिषेक भट्ट आइएमए देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय थल सेना के कमीशंड अधिकारी बन गए हैं। अभिषेक के अधिकारी बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अभिषेक के पिता विजेंद्र भट्ट वर्तमान में पौड़ी के समीप चंदोलाराई में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता परमेश्वरी श्री शारदा बाल एकेडमी, आंचल डेरी श्रीनगर में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक की बड़ी बहन अभिलाषा मेडिकल कालेज श्रीनगर में एमबीबीएस फाइनल वर्ष की छात्रा है। उनका परिवार वर्तमान में शीतला माता मंदिर मार्ग, भक्तयाना में रहता है। अभिषेक की पांचवी तक की पढ़ाई सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर हुई है। साल 2009 में सैनिक स्कूल घोडाखाल नैनीताल में उसे छठवीं में दाखिला मिल गया। वर्ष2016 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करते ही उसका चयन करने के पश्चात एनडीए के लिए चयन हो गया। मई 2019 में एनडीए से पास आउट होने के पश्चात उसने 1 साल आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शनिवार को उसे भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त हुआ। अभिषेक के पिता विजेंद्र ने बताया कि बचपन में वह आसमान में उड़ते फ़ाइटर प्लेन को उत्सुकता से देखा करता था। इसे देख उसने भी फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए वायु सेना में जाने का लक्ष्य बनाया। एसएसबी में वह सफल रहा, लेकिन लंबाई कम होने की वजह से उसे थल या नौसेना के विकल्प दिया गया। जिसमें अभिषेक ने थल सेना चुनी। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in