81-new-cases-of-corona-in-five-districts-of-uttarakhand
81-new-cases-of-corona-in-five-districts-of-uttarakhand

उत्तराखंड के पांच जिलों में कोरोना के 81 नए मामले

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में कोरोना के 81 नए मामले मिले हैं जबकि एक मरीज की मृत्यु हुई है। आठ जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें सिर्फ 421 सक्रिय बचे हैं जबकि आज 29 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वर्तमान में राज्य की रिकवरी दर 96 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबकि सरकारी और निजी अलग-अलग लैब से जांच के बाद 14951 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 81 लोग पॉजीटिव मिले। इनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 42 केस और हरिद्वार, 29 नैनीताल में 04 और टिहरी गढ़वाल में 05, उधमसिंहनगर में 01 कोराना संक्रमित केस मिले। वहीं, प्रदेश के आठ जिलें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। बुलेटिन के मुताबकि आज पिथौरागढ़ के मुनस्यारी सीएचसी में 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई है। इससे प्रदेश में अभी तक 1692 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 29 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं। प्रदेश में कुल 93442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 96.38 प्रतिशत है और 1394 मरीज ठीक होकर राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज 18581 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है जिनका कल जांच होने के बाद रिपोर्ट आएगा। अब तक प्रदेश में 22 लाख 87 हजार 788 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। राज्य में सक्रिय मरीजों में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 130 और देहरादून में 101, नैनीताल में 60 और पौड़ी गढ़वाल में 30, अल्मोड़ा में 23, उधमसिंहनगर में 21 टिहरी गढ़वाल में 18, चंपावत 14, चमोली, 10, उत्तरकाशी, 09 बागेश्वर में 04 रुद्रप्रयाग में 01 मरीज का उपचार चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in