78-new-corona-infected-in-uttarakhand-16-thousand-768-vaccinated
78-new-corona-infected-in-uttarakhand-16-thousand-768-vaccinated

उत्तराखंड में 78 नए कोरोना संक्रमित, 16 हजार 768 को लगा टीका

देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में शनिवार को 78 नए कोरोना केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 97,363 पहुंच गई है। जबकि, प्रदेशभर में 38 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से आज कोई मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेशभर में दूसरे चरण के तहत 169 केन्द्रों पर कुल 16 हजार 768 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 38 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए वहीं अभी भी राज्य में 596 मरीज सक्रीय हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97363 है। अभी तक कुल 93667 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 1694 मरीजाें की मौत कोरोना से हुई है। प्रदेश में अब तक 1694 की कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को हरिद्वार नैनीताल जिले में 23-23 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। राजधानी देहरादून में 21 कोरोना के केस सामने आए हैं। टिहरी व यूएस नगर में तीन-तीन केस आए हैं और पिथौरागढ़ जिले में एक मरीज मिला है। उत्तरकाशी, पौड़ी और बागेश्वर में एक-एक मरीजों में कोरोना की पहचान हुई है। वहीं राज्य में दूसरे चरण के 60 आयु के 22943 बुजुर्गो का फस्ट डोज का टीकारण किया गया जबकि 45-59 वर्ष के 1137 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक प्रदेश में कुल 54071 व्यक्तियों को टीका लग चुका है। देहरादून में कुल 35 केन्द्रों और प्रदेशभर में 169 केन्द्रों कोविड टीकारण आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in