65-centers-of-prime-minister-jan-aushadhi-operate-in-uttarakhand-chief-secretary
65-centers-of-prime-minister-jan-aushadhi-operate-in-uttarakhand-chief-secretary

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जन औषधि के 65 केंद्र संचालितः मुख्य सचिव

देहरादून, 27 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को अपने सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रगति पोर्टल के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र एवं अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के 65 केंद्र संचालित हो रहे हैं। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को लगातार जेनेरिक दवाओं की सलाह देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों, आईईसी अधिकारियों एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता के लिए भी लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर के लिए खुरपिया, उधमसिंह नगर में 1002.15 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। एनवायरमेंट क्लीयरेंस का कार्य जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in