6 सूत्री मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने किया असहयोग
6 सूत्री मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने किया असहयोग

6 सूत्री मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने किया असहयोग

नई टिहरी, 29 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के बैनर तले आईटीआई के कर्मचारियों ने असहयोग आंदोनल के क्रम में काली पट्टी बांधकर प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया। संघ ने कहा कि यदि उनकी 6 सूत्री मांगों पर 10 सितम्बर तक कार्रवाई नहीं की जाती तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। आईटीआई कर्मचारियों ने संघ के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में 6 मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर सत्र 2020-21 के एनसीवीटी व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया एवं आगामी परीक्षाओं में सहयोग न करने की बात कही है। 10 सितम्बर तक मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर संघ के जिला सचिव विवेक पंत, प्रांतीय सप्रेक्षक भुवनेश सेमवाल, कुलदीप रावत, प्रीती, संतोष थपलियाल, अमित सैनी, अरविंद कुमार, विनोद विष्ट आदि मौजूद शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in