54-grievances-arrived-in-the-quick-resolution-camp-12-on-the-spot-resolution
54-grievances-arrived-in-the-quick-resolution-camp-12-on-the-spot-resolution

त्वरित समाधान शिविर में आयी 54 शिकायतें, 12 का मौके पर समाधान

नई टिहरी, 04 मार्च (हि.स.)। देवप्रयाग ब्लॉक के गांधी ग्राम महड़ में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान शिविर में आयी 54 शिकायतों में से महज 12 का ही मौके पर समाधान हो पाया। शेष 42 शिकायतें सम्बधित विभागों को पन्द्रह दिनों के भीतर निस्तारण के लिए भेजी गयी। त्वरित समाधान की उम्मीद में आये अधिकांश शिकायतकर्ताओं को इसके चलते खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। गुरुवार को देवप्रयाग के न्याय पंचायत आमणी के महड़ गांव में ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक व सीडीओ अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान शिविर (क्यूआरटी) आयोजित हुआ। शिविर में एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जनसमस्याओं के तत्काल समाधान के लिए पहुंचे थे। लेकिन शिविर में एक के बाद एक आयी अधिकांश शिकायतों का त्वरित समाधान करने में अधिकारी सफल नहीं हो पाए। शिविर में जल निगम, जल संस्थान, पंचायत राज, कृषि, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा आदि से जुड़ी 54 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें से केवल 12 शिकायतों का ही अधिकारी त्वरित समाधान कर पाये। इनमें समाज कल्याण की एक, पीएमजीएसवाई की एक, जल संस्थान की चार शिकायतें शामिल थीं। कई विभागों की शिकायतों का कोई जबाब सम्बंधित अधिकारी नहीं दे पाए। जिस पर सीडीओ रुहेला ने 15 दिन के भीतर उनका निस्तारण कर सूचना उनके कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से अपनी योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। शिविर मे 25 आधार कार्ड पंजीकृत किये जाने के साथ ही 5 परिवार रजिस्टर की नकल व एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in