मनरेगा में मिलेंगे 50 दिन के अतिरिक्त मानव दिवस: डीएम

50-days-extra-man-days-to-be-found-in-mnrega-dm
50-days-extra-man-days-to-be-found-in-mnrega-dm

रुद्रप्रयाग, 28 फरवरी (हि.स.)। मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके परिवारों को राज्य सरकार 50 अतिरिक्त मानव दिवस प्रदान कर रही है। ऐसे परिवारों को 50 दिन अतिरिक्त मानव दिवस प्रदान किए जाने के दृष्टिगत कुछ आवश्यक शर्तों का भी पालन करना होगा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि राज्य सरकार ऐसे परिवारों को जो केवल चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत सौ दिनों का रोजगार कर चुके हों, उन्हें पचास अतिरिक्त मानव दिवस से लाभान्वित करेगी। विगत वर्षों में सौ दिनों का रोजगार पूर्ण कर चुके परिवार इस श्रेणी में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। साथ ही ऐसे व्यक्ति भी पात्र नहीं होंगे, जिन्होंने अकेले सौ दिन मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार किया हो, अर्थात प्रति परिवार सौ दिन रोजगार आवश्यक होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in