4793-front-line-and-health-workers-received-corona-vaccine-in-uttarakhand-on-monday-32-infected-two-died
4793-front-line-and-health-workers-received-corona-vaccine-in-uttarakhand-on-monday-32-infected-two-died

उत्तराखंड में सोमवार को 4793 फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका, 32 संक्रमित, दो की मृत्यु

देहरादून, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुल 4793 फ्रंट लाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल 1 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोराना के 32 नए मरीज मिले। इस अविध में दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। 72 मरीज डिस्चार्ज हुए। एक्टिव केस 411 हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 96 हजार से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य में निजी और सरकारी लैब से लिए गए 5867 सैंपल में से 5835 की रिपोर्ट निगेटिव और 32 की पॉजिटिव आई। जनपद देहरादून में 14, हरिद्वार में 7,नैनीताल व चंपावत में एक-एक, टिहरी गढ़वाल में 2, उधमसिंहनगर में 4, पौड़ी गढ़वाल में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले। कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इनमें 62 वर्षीय व्यक्ति की मैक्स अस्पताल देहरादून और 34 वर्षीय व्यक्ति की बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रदेश में अभी तक 96719 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 93 हजार 230 लोग ठीक हो चुके हैं। 1689 लोगों की मौत हुई है और 411 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सोमवार को सात हजार 26 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 04.16 प्रतिशत के करीब और मरीजों के ठीक होने की दर 96.39 प्रतिशत है। 1389 मरीज स्वस्थ होकर प्रदेश से बाहर गए हैं। कहां-कहां लगा टीका प्रदेश में 104 सत्रों में 4793 लोगों का टीकाकरण किया गया। सोमवार को 2737 हेल्थ वर्कर और 2056 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। देहरादून में सबसे ज्यादा 26 सेंटरों पर 773 हेल्थ वर्कर और 343 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। अत तक देहरादून में 10 हजार 188 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। दूसरी डोज के तहत 1802 लोगों का टीकारण हुआ है। इसके साथ टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 1 लाख 39 हजार 262 हो गई है। 10 हजार 461 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। राज्य में अब तक करीब 79 हजार 813 हेल्थ केयर वर्कर और 59 हजार 449 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in