39jina-smarak39-to-be-built-in-salt-chief-minister
39jina-smarak39-to-be-built-in-salt-chief-minister

सल्ट में बनेगा 'जीना स्मारक' : मुख्यमंत्री

- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सल्ट में स्वर्गीय्गीय जीना दंपति को दी श्रद्धाजंलि - क्षेत्र के विकास के लिए कीं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं सल्ट (अल्मोड़ा), 27 जनवरी(हि.स.) । सल्ट के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लेने बुधवार को यहां पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्वर्गीय जीना के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साल्ट क्षेत्र में जीना की स्मृति में एक स्मारक बनाने समेत क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। मुखयमंत्री रावत ने कहा कि स्वर्गीय जीना से सबका बहुत ही सहज और सरल रिश्ता था। स्वर्गीय जीना का अपने क्षेत्र के लोगों से गहरा लगाव था। उनके कहने पर इस क्षेत्र जनहित की 63 विकास योजनाओं की मैंने घोषणाएं की हैं। इनमें से 42 पूर्ण हो चुकी हैं। बाकी भी जल्द पूरी होंगी।इस मौके पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मनीला का नाम बदलकर स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्र में स्वर्गीय जीना का स्मारक बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in