3992-workers-vaccinated-in-uttarakhand-today-only-17-new-infected
3992-workers-vaccinated-in-uttarakhand-today-only-17-new-infected

उत्तराखंड में आज 3992 वर्करों को लगा टीका, सिर्फ 17 नए संक्रमित

देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.) । उत्तराखंड में लगातार घटते कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य के लिए शुभ संकेत है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोराना मरीजों की संख्या न के बाराबर है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 17 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दूसरे दिन लगातार एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। सक्रिय मरीजा की संख्या घटकर 351 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भी 96837 हो गई है। आज 52 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वहीं प्रदेश में गुरुवार को 3992 फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्करों ने कोरोना का टीका लगाया गया जबकि 2762 स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई। अब तक प्रदेश में 01 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले। नौ देहरादून, चार हरिद्वार, दो नैनीताल व एक एक मरीज चमोली व चम्पावत जिले में मिले हैं। आठ जिलों में गुरुवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जबकि ऊधमसिंह नगर , अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है। अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से 18291 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या महज 351 रह गई है। विभिन्न अस्पतालों से 52 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1690 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.45 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण की दर 4.10 रह गई है। 3992 ने कराया टीकाकरण प्रदेश में गुरुवार को 102 केन्द्र पर 3992 फ्रंट लाइन वर्कर ने कोरोना टीकाकरण कराया। जबकि 2762 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना की दूसरी डोज लगाई। देहरादून में आज 936 हेल्थ और 169 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया। दून में कुल 11701 लोगों ने टीका अब तक लगवाई हैं। इसके साथ ही अभी तक कोरोना का टीका लगाने वाले लोगों की संख्या एक लाख 51 हजार 26 हो गई हैं। इसमें से 65 हजार 366 फ्रंट लाइन और 80 हजार 765 हेल्थ वर्कर हैं। सीएमओ ने कोरोना के प्रति किया जागरूक देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने चंदरनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आज शहर के पार्षदों, स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मातहतों को कहा कि पार्षद और अन्य कर्मचारियों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in