3982-workers-vaccinated-in-uttarakhand-54-newly-infected
3982-workers-vaccinated-in-uttarakhand-54-newly-infected

उत्तराखंड में 3982 वर्करों को लगा टीका, 54 नए संक्रमित

देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार कों कुल 3982 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया। अब तक एक लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य में 12021 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 54 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 96773 हो गई है जबकि 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 423 सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। जबकि देहरादून में 30, हरिद्वार में सात, नैनीताल में तीन, पौड़ी में तीन, यूएस नगर में दस और टिहरी जिले में एक संक्रमित मरीज मिला है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक 74 वर्षी भर्ती एक संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1690 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.15 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.38 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को राज्य भर के अस्पतालों से कुल 8445 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए आठ हजार से अधिक की रिपोर्ट आई जबकि सात हजार के करीब मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद 93268 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 423 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को राज्य भर में कुल 3982 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही टीकाकरण कराने वालों की संख्या एक लाख 41 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में 12021 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। राज्य में कोरोना टीका लगाने वाले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की संख्या 61 हजार के पार पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in