3554-health-care-workers-at-aiims-to-get-corona-vaccine-so-far
3554-health-care-workers-at-aiims-to-get-corona-vaccine-so-far

एम्स में अब तक 3,554 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन

ऋषिकेश, 09 फरवरी( हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत 16 जनवरी से अब तक 3,554 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। एम्स के आयुष भवन में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 10 काउंटर हैं। एम्स में फैकल्टी, नर्सिंग ऑफिसर्स, तकनीशियन, सपोर्टिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों, सफाई कर्मी और संस्थान के अन्य कर्मचारियों को टीके लगाए जा रहे हैं। यह जनाकारी मंगलवार को एम्स निदेशक रविकांत ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक संस्थान के 65 प्रतिशत से अधिक स्टाफ को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शुरुआत में कोविड एरिया में ड्यूटी दे रहे फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स का प्राथमिकता से टीकाकरण किया गया था। इस अभियान की सफलता में कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभाग विशेष भूमिका है। हिन्दुस्थान. समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in