17-people-of-thapli-declared-corona-village-micro-containment-zone
17-people-of-thapli-declared-corona-village-micro-containment-zone

थापली के 17 लोगों को कोरोना, गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

पौड़ी, 03 मई (हि.स.)। तहसील पौड़ी के एक गांव में 17 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एसडीएम सदर ने कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने पुलिस व प्रशासन की टीम को इन क्षेत्रों में बेरिकैडिंग व लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। तहसील पौड़ी के थापली गांव में कुछ दिनों पूर्व एक ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्क में आए ग्रामीणों की वृहत स्तर पर कोरोना सैंपलिंग की थी। इसकी रिपोर्ट रविवार शामिल आने पर 17 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए । एसडीएम सदर एसएस राणा ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जाेन घोषित किए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। एसडीएम राणा ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जाेन की अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सीय परीक्षण व आवश्यकतानुसार सैंपल लिए जाने और रिपोर्ट के आधार पर आकलन किए जाने के बाद प्रतिबंध हटाने या समाप्त किए जाने का निर्णय लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in