15-lakh-rupees-payment-process-for-milk-producers-started
15-lakh-rupees-payment-process-for-milk-producers-started

दुग्ध उत्पादकों के 15 लाख रुपये भुगतान की प्रक्रिया शुरू

नई टिहरी, 25 फरवरी (हि.स.)। जाखणीधार के कोटी खास और गेंवली में दुग्ध उत्पादक काश्तकारों के दूध के बकाया लगभग 15 लाख के भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि टिहरी जनपद के दुग्ध उत्पादक काश्तकारों का 76 लाख वर्षों से बकाया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने काश्तकारों की सुनते हुये टिहरी दुग्ध संघ को पुनर्जीवन पैकेज दिया, जिसके लिए सभी काश्तकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में विधायक ने काश्तकारों से सहमति पत्र और खाता संख्या लेकर ट्रेजरी से सीधे बैंक खातों में तुरंत भुगतान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। विधायक नेगी ने बताया कि कोटीखास की 16 महिला दूध उत्पादकों का 2.04 लाख, मठखाणी की 27 महिलाओं का 2.76 लाख, चौरियाधार की 10 महिलाओं का 41.95 हजार रुपये , खंडयाणु की 4 महिलाओं का 33.31 हजार रुपये, गडुगाड़ की 9 महिलाओं का 75.01 हजार रुपये, पातनिया देवी की 9 महिलाओं का 1.25 लाख, गेंवली की 61 महिलाओं का 7.55 लाख रुपये बकाये का तुरंत उनके बैंक खातों भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं। आज कुल 7 दुग्ध समितियों की 136 महिला दुग्ध उत्पादकों के बकाया 15.09 लाख रुपये के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। इस मौके पर दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन जगदम्बा बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, बेबी असवाल, सीता राम भट्ट, उदय रावत, विजय हटवाल, महाजन पंवार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in