14th-is-not-an-arena-and-never-will-be-narendra-giri
14th-is-not-an-arena-and-never-will-be-narendra-giri

14वां अखाड़ा न है और न कभी होगाः नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि आद्य जगतगुरु शंकराचार्य ने 13 अखाड़ों की स्थापना की थी, जिनकी परंपराओं का निर्वहन अनादि काल से संत महापुरुष करते चले आ रहे हैं। सनातन धर्म में केवल 13 अखाड़े हैं। 14वां अखाड़ा न है और ना कभी होगा। इसलिए लोग भ्रमित न हों। किसी को भी 14वें अखाड़े के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकती है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि किसी भी समाज अथवा संप्रदाय को 14वें अखाड़े के रूप में प्रकाशित न किया जाए और भविष्य में यदि कोई भी 14वें अखाड़े का संबोधन अपने समाचार पत्र या चैनल में करता है, तो इसके खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कोर्ट जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन के साथ होने वाली मीटिंग एवं मुख्यमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में मात्र 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि ही मौजूद रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in