108-service-vehicles-deployed-in-indo-tibetan-border-area
108-service-vehicles-deployed-in-indo-tibetan-border-area

भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में 108 सेवा वाहन तैनात

गोपेश्वर, 04 मई (हि.स.)। चमोली जिले की भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में स्थित द्वितीय रक्षा पंक्ति के गांवों को सुगम स्वास्थ्य सुविधा के लिये अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। यहां एनएचएम की ओर से तपोवन में 108 वाहन की तैनाती कर दी गई है। इससे अब घाटी के 20 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को प्रसूता और बीमारों को चिकित्सालय पहुंचाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चमोली जिले की सीमांत नीति घाटी में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये अब स्वास्थ्य विभाग की ओर घाटी के तपोवन में 108 वाहन तैनात कर दिया गया है। इसका मंगलवार को विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया है। तपोवन में तैनात वाहन से भारत के अंतिम गांव नीति, मलारी, कैलाशपुर, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, झेलम, तमक, भापकुंड, रैंणी, लौंग, फाक्ती सहित 20 से अधिक सीमावर्ती गांवों को एम्बुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, गिरी फस्वार्ण, प्रवीन डोभाल, संदीप नौटियाल, हरीश नेगी के साथ ही 108 वाहन के कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in