नैनीताल, 11 नवम्बर (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका से निकाले गए तीन कर्मचारियों पवन कुमार, मोहित पवार व सौरभ साजन ने वापस न लिए जाने पर 12 नवम्बर को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आत्मदाह करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि उनके पत्र पर नगर पालिका ने संज्ञान नहीं लिया। इस पर उन्होंने दो नवम्बर को कुमाऊं कमिश्नर, डीएम, विधायक तथा वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष एवं सचिव को आखिरी पत्र देकर 10 दिन के भीतर उन्हें कार्य पर वापस लेने की मांग की थी और अन्यथा आत्मदाह करने की धमकी दी थी। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका के अध्यक्ष व सफाई निरीक्षक की होगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने तीनों पूर्व कर्मियों के पत्र का हवाला देते हुए उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ सात दिन के भीतर जांच के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in