
कोटद्वार, 12 सितम्बर (हि.स.)। देश में बढती बेरोजगारी के खिलाफ तथा सार्वजानिक सस्थानों को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शनिवार को जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया । पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए । जहाँ से जुलूस प्रारंभ होकर बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर पहुंचा । तहसील परिसर पहुंच कर प्रदर्शनकरियों द्वारा जोरदार नारे लगाते हुए उपजिलाधिकरी की अनुपस्थिति में नाजिर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में देश व प्रदेश में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, सरकारी सस्थाओं का निजीकरण रोकने की मांग की गई । हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in