नई टिहरी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता जनपद में बेहतर पुलिसिंग है, ताकि आम लोगों का भरोसा बढ़े। पुलिस की कार्यप्रणाली स्वच्छ और स्पष्ट हो। जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी भट्ट पहली बार बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बाल अपराध पर सख्त कार्रवाई होगी। नये साल पर पर्यटकों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in