हिन्दू महासभा ने की कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
हिन्दू महासभा ने की कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

हिन्दू महासभा ने की कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ,18 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने रविवार को खुर्शेदबाग स्थित प्रान्तीय कार्यालय में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी के प्रथम बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुये एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सीबीआई जांच की मांग उठाते हुये कहा कि इस मामले में भले ही आरोपितों की धरपकड़ की जा चुकी हो। लेकिन तमाम ऐसे कई सवालों को पीछे छोड़ दिया गया है, जिसमें हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में गहरी साजिश के राज छुपे हुये हैं, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में कमलेश तिवारी को न्याय तभी मिल पायेगा जब देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई से कराकर इस मामले की वास्तविक सच्चाई सामने लाकर दोषियों को फांसी की सजा मिले। पार्टी का मानना है कि जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे साफ लगता है कि इसमें गहरी साजिश की बू अभी भी उठ रही है और कई लोगों पर पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in