हिटलर शाही पर उतारू है प्रदेश सरकार : तेजनारायण पांडेय
हिटलर शाही पर उतारू है प्रदेश सरकार : तेजनारायण पांडेय

हिटलर शाही पर उतारू है प्रदेश सरकार : तेजनारायण पांडेय

अयोध्या, 10 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से हिटलर शाही पर उतारू है।उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में किसान नौजवान व आम आदमी बुरी तरह से त्रस्त हैं। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि श्री राम एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की अधिग्रहित की जा रही भूमि के मुआवजे में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर के किसानों को भी उनकी जमीनों की उतनी ही कीमत मिलनी चाहिए जितनी जनौरा गांव के किसानों को दी जा रही है। आज वह दौर आ गया है। जब राजनीतिक दल अपने वैचारिक मतभेदों को आन्दोलन के माध्यम से व्यक्त भी नहीं कर पा रहे हैं, योगी सरकार ने हिटलर शाही को इस कदर लागू कर दिया है कि राजनीतिक दल विरोध प्रदर्शन के अपने संवैधानिक अधिकार से भी वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों से लेकर आम आदमी तक की तमाम समस्याएं हैं। जिनके निवारण के लिए वे जब भी आम नागरिकों के बीच जाना चाहते हैं तो जिला प्रशासन उन्हें घर में कैद कर देता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ ऐसी ज्यादती तो आपातकाल में भी नहीं की गई थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस रवैऐ के चलते लोगों में खासा रोष है। ऐसे में आने वाली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपनी जिम्मेदारियों में और भी इजाफा करना होगा। समाजवादी पार्टी विकास के रास्ते में रोड़े नहीं अटकाना चाहती बल्कि पार्टी यह चाहती है कि किसानों को उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि तमाम प्रदेशों में एयरपोर्ट शहर के बाहर बनाए जाते हैं। ऐसे में ना तो किसानों को अपनी जमीनों से हाथ धोना पड़ता है और ना ही आम आदमी को जमीन अधिग्रहण जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एक बार फिर सरकार को यह सुझाव दिया कि अगर श्रीराम एयरपोर्ट को शहर से बाहर बनाया जाए तो किसानों को अपनी जमीनों से हाथ नहीं धोना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में इन दिनों जंगलराज कायम है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो चुकी है आलम यह है कि आम आदमी घर से बाहर निकलते समय भी कई बार सोचता है। उन्होंने कहा कि इस दहशत भरे माहौल से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही निजात दिला सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in