हापुड़ में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब, चिंतित हुआ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
हापुड़ में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब, चिंतित हुआ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

हापुड़ में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब, चिंतित हुआ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

हापुड़, 10 नवंबर (हि. स.)। जनपद में बढ़ रहे प्रदूषण से चिंतित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार निगरानी रख रही है। मंगलवार को जनपद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार को हापुड़ की वायु गुणवत्ता 368 दर्ज की गई। इस समय दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी और घुटन महसूस हो रही है। आंखों में जलन की समस्या से भी नागरिकों की परेशानी बढ़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार जनपद के विभिन्न हिस्सों में वायु गुणवत्ता का निरीक्षण कर रही है। इन दिनों में तापमान कम होने के कारण वातावरण में फैल रहा धुंआ ऊपर नहीं जा पाता है। इसके अलावा किसानों द्वारा पराली जलाए जाने और दीपावली पर पटाखे फोड़े जाने के कारण प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि हापुड़ में मंगलवार को 368 दर्ज किया गया। इस स्थिति को बेहद खराब स्थिति कहा जाता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक पांच सौ अथवा इससे अधिक होने पर खतरनाक स्थिति मानी जाती है। इस कारण जनपद की पर्यावरण की वर्तमान स्थिति को खतरे की घंटी कहा जाना चाहिए। यदि इस स्थिति में सुधार करने का प्रयास नहीं किया गया तो नागरिकों को स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा पैदा हो सकता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि जनपद के वायु गुणवत्ता सूचकांक की जनपद प्रशासन को लगातार जानकारी दी जा रही है। जनपद प्रशासन से इस स्थिति को बेहतर करने के प्रयास किए जाने का भी अनुरोध किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की पर्यावरण को शुद्ध करने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। जनपद में प्रदूषण फैलाने वाली भी किसी भी प्रकार की गतिविधि में हिस्सा नहीं लें। पर्यावरण शुद्ध होगा तो जनपदवासी कई प्रकार के रोगों से बचे रह सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in