हाथरस: गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग
हाथरस: गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग

हाथरस: गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग

- दस लाख रुपया की आर्थिक सहायता - अलीगढ़ रेंज के आईजी मौके पर हाथरस, 29 जुलाई (हि.स.)। हाथरस में गैंगरेप पीड़ित दलित युवती की दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत होने के बाद अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों की मांग हैं कि आरोपितों को फांसी दी जाए। उधर, पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। मंगलवार को युवती की मौत होने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने अपने समर्थकों के साथ तालाब चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। यहां पर नारेबाजी करते हुए मृतका के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान उनके साथ मौजूद युवाओं ने चौराहे पर जाम लगा दिया। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस गुस्साए लोगों को समझाने में लगी हुई है लेकिन जाम खोला नहीं जा सका है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों को एससी/एसटी एक्ट में चार लाख 12 हजार 500 व जिला प्रशासन द्वारा 5 लाख 37 हजार 500 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। इस प्रकार करीब 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। हाथरस के चंदपा कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अलीगढ़ रेंज के आईजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in