हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने को एक जुट होकर निकाला कैंडिल मार्च
हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने को एक जुट होकर निकाला कैंडिल मार्च

हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने को एक जुट होकर निकाला कैंडिल मार्च

कानपुर, 30 सितम्बर (हि. स.)। हाथरस में हुए जघन्य दुष्कर्म कांड और पीड़िता की मौत के बाद पूरा देश पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हो गया है। इसी कड़ी में कानपुर में भी जगह-जगह समाज सेवी संस्थाएं पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रही है। हाथरस कांड सामूहिक दुष्कर्म का हुई शिकार पीड़िता जिसकी कल सफदरजंग दिल्ली अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद पूरे देश में एक बार फिर से निर्भया की गूंज गूंजने लगी। कानपुर के तमाम समाजसेवी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कारगिल पार्क पर देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर उसे नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही 2 मिनट का मौन धारण किया। समाजसेवी संस्थान के पदाधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है। कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दी जाए। इस मौके पर ठाकुर वंदना सोलंकी (वंदना वेलफेयर सोसाइटी ) प्रियंका श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष कानपुर PMJKYPPA, मीनाक्षी गुप्ता (मंत्री- उन्नति सेवा संस्थान) तरनजीत समाज सेवी, कमल यादव समाज सेवी,अनिल यादव समाज सेवी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in