हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण के बाद किया कार्यभार ग्रहण
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण के बाद किया कार्यभार ग्रहण

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण के बाद किया कार्यभार ग्रहण

प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने बुधवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही चुनाव के पांच माह के बाद कार्यकारिणी आज से प्रभाव में आ गई। कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण समारोह बेहद सीमित रहा और पदाधिकारियों व एल्डर कमेटी के सदस्यों सहित कुल पचास लोग ही इसमें शामिल हुए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया। कार्यकारिणी के सभी 28 सदस्यों को एल्डरकमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने शपथ दिलाई और प्रमाणपत्र देकर कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विदाई भी दी गई। तय समय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य न्यायाधीश ने सिर्फ पचास लोगों को ही कार्यक्रम में उपस्थित होने की छूट दी थी। इसकी वजह से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 28 सदस्यों और एल्डर कमेटी के तीन सदस्यों के अलावा निवर्तमान कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी और अधिवक्ता ही समारोह में उपिस्थित हुए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने सबसे पहले कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों के नाम लेकर उनके चुनाव जीतने की औपचारिक घोषणा की और इसके बाद सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने एल्डर कमेटी के सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान कार्यकारिणी के महासचिव जेबी सिंह ने किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडेय भी मौजूद रहे। एल्डर कमेटी की ओर से चेयरमैन वीसी मिश्र के अलावा सीनियर मेम्बर एनसी राजवंशी और वीपी श्रीवास्तव मौजूद थे। मुख्य चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने कार्यक्रम संपन्न कराया और धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की कार्यकारिणी का चुनाव फरवरी 2020 में हो गया था। मतगणना का कार्य भी मार्च के पहले सप्ताह में लगभग पूरा हो गया था। सिर्फ कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना बाकी थी। इसी दौरान लॉक डाउन हो जाने से मतगणना का कार्य रूक गया था। मतगणना 29 जून को पूरी हो सकी। इसके बाद से ही शपथ ग्रहण का इंतजार किया जा रहा था। मगर हाईकोर्ट प्रशासन ने आम सभा बुलाने की अनुमति नहीं दी। काफी प्रयासों के बाद सिर्फ पचास लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की अनुमति दी गई। बुधवार को शपथ लेने वालो में अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह, महासचिव प्रभाशंकर मिश्र, सीनियर उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी, अजय कुमार मिश्र, अनिल कुमार पाठक, रजनी कान्त राय, केके मिश्र, अंजू श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन- अभिषेक शुक्ल, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी दिलीप कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव प्रेस- राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव महिला-मंजू कुमारी, कोषाध्यक्ष-दुर्गेश चंद्र तिवारी रहे। कार्यकारिणी सदस्य में रामानुज तिवारी, प्रतिभा सिंह, आलोक कुमार मिश्र, रामेश्वर दत्त पांडेय, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, मनोज कुमार पांडेय,अंजनी कुमार त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी, गणेशमणि त्रिपाठी, आमोद त्रिपाठी, हया रिजवी, इंद्र कुमार चौबे, विनय कुमार तिवारी, बीरेंद्र कुमार मिश्र हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in