हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल व्हेकिल डिजाइन ने जीता प्रथम पुरुस्कार
हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल व्हेकिल डिजाइन ने जीता प्रथम पुरुस्कार

हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल व्हेकिल डिजाइन ने जीता प्रथम पुरुस्कार

बीयु के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने किया था आयोजन झांसी, 27 सितम्बर(हि.स.)। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित बहुआयामी ऑनलाइन वर्किंग मॉडल कंपटीशन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम घोषित करते हुए डीन इंजीनियरिंग प्रो. एसके कटियार ने बताया कि प्रथम स्थान नागपुर महाराष्ट्र की अंजुमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम के हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल व्हेकिल डिजाइन को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि टीम में मोहम्मद इरफान अंसारी के अतिरिक्त आकाश कुशवाहा, अमन कुमार शिंदे एवं मोहम्मद राशिद ने कार्य किया। द्वितीय स्थान कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर, की टीम इलेक्ट्रो मास्टर्स ने प्राप्त किया। इस टीम के सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार एवं अखिलेश कुमार ने काम किया, दोनों ही एमटेक के विद्यार्थी हैं। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को नजर में रखते हुए सेंसर बेस्ड ऑटोमेटिक फोल्डेबल सैनिटाइजिंग चेंबर प्रस्तुत किया। तृतीय स्थान पर बीकानेर राजस्थान से टीम गरुना रही। इस टीम में शाश्वत कंवर, दीपक कुमार, सौरभ रंजन एवं कपिल बेनीवाल शामिल रहे। इस टीम ने स्मार्ट रेलवे टिकट जेनरेशन एंड ऑथेंटिकेशन सिस्टम प्रस्तुत किया। यह कोविड-19 के दृष्टिकोण से टचलेस बनाया गया था। इंजी. शशिकांत वर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार भी विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए दिए गये। आईआईटी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीवी जी टीम को इलेक्ट्रिक गो कार्ट बनाने के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। टीम में गरिमा, विकास चंद्र शर्मा, शोएब खान एवं शरद यादव रहे। टीम कोवा शील्ड को भी सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। टीम में ऊर्जा श्वेता सिंह, रवि विश्वकर्मा एवं अर्पित सोनी थे। टेक्यूप समन्वयक ने सभी सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पूर्व निर्णायक मंडल ने आज अपना निर्णय कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनुपम व्यास को सौंपा। सफल विद्यार्थियों ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता के द्वितीय एडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं एवं उसके लिए तैयारी भी कर रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in