हस्तिनापुर में तटबंध टूटने से आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित
हस्तिनापुर में तटबंध टूटने से आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित

हस्तिनापुर में तटबंध टूटने से आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित

मेरठ, 20 अगस्त (हि.स.)। हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के शेरपुर गांव में गंगा नदी पर बनाया गया तटबंध टूटने से आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। इससे लोगों के घर-बार पानी मे डूब गए है। दो फुट तक जलभराव हो गया है। गुरुवार को बसपा जिलाध्यक्ष और हस्तिनापुर नगर पंचायत चेयरमैन ने हालात का जायजा लिया और प्रशासन से हालात पर काबू करने की मांग उठाई। हस्तिनापुर में खादर का इलाका हर साल गंगा की बाढ़ से प्रभावित होता है। पहाड़ों से छोड़े जाने वाला लाखों क्यूसेक पानी बांध तोड़कर हस्तिनापुर के खादर के इलाकों में दाखिल हो जाता है जिससे वहां रहने वाले हजारों ग्रामीण हर साल कुछ महीनों के लिए दरबदर भटकते फिरते हैं। इस साल भी हरिद्वार के भीमकुंड और बिजनौर के बैराज से कुछ दिन पहले लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया था। यह पानी हस्तिनापुर गंगा से होता हुआ गुजरना था। संभावित बाढ़ की आशंका के चलते अधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण करते हुए बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजामों का दावा किया था। इन दावों की पोल तीन दिन पहले तब खुल गई, जब हस्तिनापुर के खादर इलाके में स्थित शेरपुर गांव में बनाया गया तटबंध सौ मीटर तक टूट गया। जिसके बाद पिछले 3 दिनों से क्षेत्र के ऊंचा राठौरा, शेरपुर, हाथीपुर, गांवड़ी और भीमकुंड सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में लगभग दो फुट से ऊपर जलभराव हो गया है। आलम यह है कि गांव में ना कोई बाहरी व्यक्ति दाखिल हो सकता है और ना ही गांव में रहने वाले ग्रामीण बाहर जा सकते हैं। आज बसपा जिलाध्यक्ष मोहित जाटव और हस्तिनापुर नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार ने क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों से बातचीत के बाद बसपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ना तो बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे ग्रामीणों के लिए कोई राहत कार्य किया जा रहा है और ना ही उनके पशुओं के लिए चारे आदि की व्यवस्था की जा रही है। बसपा जिलाध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द हालात को सुधारे जाने की मांग की। स्थानीय ग्रामीणों ने शेरपुर के तटबंध के स्थान पर तीन किलोमीटर लंबा पक्का बांध बनवाए जाने की मांग की है। इससे हर साल आने वाली बाढ़ के चलते ग्रामीण दरबदर होने से बच सकें। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in