हरिद्वार व काशी की भांति कानपुर में भी गंगा महाआरती
हरिद्वार व काशी की भांति कानपुर में भी गंगा महाआरती

हरिद्वार व काशी की भांति कानपुर में भी गंगा महाआरती

- मंडलायुक्त के निरीक्षण के बाद 27 से अटल घाट में होगा आयोजन कानपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। गंगा मैइया की आरती करना और उसको देखना सभी को भाता है। इसमें शामिल होने के लिए सभी का प्रयास रहता है। हरिद्वार और काशी में अभी तक होने वाली गंगा आरती नगर वासियों के लिए सपने से कम नहीं थी। इसमें शामिल होने के लिए नगर में भी गंगा आरती की शुरुआत की रूपरेखा अब तैयार की जा रही है। ऐसा ही नजारा कानपुर में भी 27 नवंबर को गंगा बैराज के अटल घाट पर देखने को मिलेगा मां गंगा की आरती के महाआयोजन को लेकर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने आज सोमवार को बैराज स्थित अटल घाट का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि गंगा आरती भव्य व विशाल पैमाने पर हो। गौरतलब है कि, इससे पहले भी गंगा आरती का आयोजन नगर के विभिन्न सरसैया घाट अटल घाट आदि स्थानों पर किया जाता रहा है। लेकिन इस बार पहल की जा रही है कि इसे रोजाना होने वाली गंगा आरती में शामिल कर दिया जाए जिससे लोगों को गंगा के प्रति आस्था और भी बढ़ सके। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने प्रशासनिक व नगर निगम अधिकारियों के साथ अटल घाट का जायजा लेते हुए 27 नवंबर को महा आरती के आयोजन के निर्देश दिए। यह अलग बात है कोरोना के कारण यहां केवल 100 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in