हरदोई : छात्रा बनी एसएचओ, महिलाओं को बताए उनके अधिकार
हरदोई : छात्रा बनी एसएचओ, महिलाओं को बताए उनके अधिकार

हरदोई : छात्रा बनी एसएचओ, महिलाओं को बताए उनके अधिकार

हरदोई, 24 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी एवं निर्भीक बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत आज हरदोई के विभिन्न थानों में किशोरियों को एसपी अनुराग वत्स की अनूठी पहल पर एक दिन के लिए एसएचओ की कुर्सी सौंपी गई। इस दौरान इन किशोरियों ने थाने में आई हुई महिलाओं व अन्य लोगों की समस्याओं को सुना और उन पर संबंधित पुलिसकर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर कोतवाली में बावन चुंगी निवासी नर्सिंग की छात्रा दीपिका गर्ग को 02 घण्टे के लिए एसएचओ बनाया गया। इस दौरान हरदोई के एसपी अनुराग वत्स भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से अपील की कि अपने साथ किसी भी जोर-जबरदस्ती या जुल्म की शिकायत होने पर निडरता से थाने आकर अपनी शिकायत करें और स्वावलंबी बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भी यही मंशा है कि भयमुक्त, अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो और प्रदेश में अमन चैन कायम रह सके। बतौर एसएचओ दीपिका ने शहर भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया और हिंसा और उत्पीड़न का विरोध करने के लिए प्रेरित किया। उधर थाना कासिमपुर में छात्रा नेहा मौर्या को प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस और जनता के बीच मैत्रीभाव को प्रदर्शित किया गया। छात्रा एसएचओ ने तमाम शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in