हमीरपुर : लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम ने परिषदीय विद्यालयों की जांच शुरू की
हमीरपुर : लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम ने परिषदीय विद्यालयों की जांच शुरू की

हमीरपुर : लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम ने परिषदीय विद्यालयों की जांच शुरू की

भवन जर्जर मिलने पर प्राथमिक विद्यालय पत्योरा को बंद करने के दिए निर्देश हमीरपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को सभी परिषदीय विद्यालयों की जांच शुरू कर दी है। दो दिनों की जांच में करीब 35 स्कूलों की रिपोर्ट तैयार की है। जांच में स्कूलों में पेयजल, फर्नीचर, शौचालय गंदगी व अन्य तमाम खामियां टीम को मिली हैं। जिससे अध्यापकों में हड़कंप है। सुमेरपुर विकासखंड के पत्योरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जांच कर रहे जेई मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से उनकी टीम को भेजा गया है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार कर शासन को देनी है। बताया कि पेयजल, फर्नीचर, खेलकूद का सामान, पंखा, जर्जर बिल्डिंग आदि की रिपोर्ट तैयार करनी है। पिछले दो दिनों में करीब 34 स्कूलों की जांच कर चुके हैं। जिसमें बहुत खामियां मिल रही हैं। कहीं पेयजल तो कहीं शौचालय तक नहीं हैं। ज्यादातर विद्यालयों में फर्नीचर की सुविधाएं नहीं है। कई विद्यालय जर्जर भवनों में चल रहे हैं। किसी-किसी विद्यालय में धूल मिट्टी में बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं। कई स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बताया कि पत्योरा के प्राथमिक विद्यालय में चारों तरफ जंगल लगा है। साफ-सफाई का अभाव मिला है। वर्ष 1985-86 में बने भवन पर स्कूल चल रहा है। जिसके लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए हैं कि इस बिल्डिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए और साफ सफाई कराई जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं है। धूल (डस्ट) में बैठकर बच्चे पढ़ते हैं। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रंजना विश्वकर्मा, नेहा, विपिन सचान व अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in