हमीरपुर : रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पांच महीने बाद दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस
हमीरपुर : रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पांच महीने बाद दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

हमीरपुर : रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पांच महीने बाद दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

हमीरपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण काल में जनपद के रागौल रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गुरुवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस चलायी गयी। पांच महीने बाद इस एक्सप्रेस सेवा के शुरू होने पर स्टेशन में सवारियों के न आने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। आम लोगों को इस यात्री ट्रेन के संचालन की जानकारी भी नहीं होने से एक भी सवारी स्टेशन में नहीं दिखी। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च से पूरे देश में लाकडाउन घोषित कर दिया था। जिसमें यात्री गाड़ियों का संचालन बंद हो गया था। पांच महीने बाद रेलवे ने कानपुर से मानिकपुर (चित्रकूट धाम) इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन गुरूवार से शुरू किया है। यह ट्रेन अपने पुराने निर्धारित समय पर रागौल स्टेशन पहुंची, जहां एकमात्र सवारी इस ट्रेन से उतरी। लेकिन ट्रेन से बांदा की ओर जाने के लिए स्टेशन पर एक भी सवारी नजर नहीं आयी। जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों को जानकारी न होना बताया जा रहा है। इधर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि इस ट्रेन के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है। साथ ही टिकट की बुकिंग प्लेटफार्म की खिड़की के बजाय अब आनलाइन कराना होगा। इस ट्रेन के पुनः संचालन शुरू होने पर जहां लोगों ने खुशी जताई है। वहीं किराए में बेतहाशा वृद्धि लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण साबित हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in