हमीरपुर-राठ मार्ग के लिए शासन ने अवमुक्त की 24 करोड़ की धनराशि
हमीरपुर-राठ मार्ग के लिए शासन ने अवमुक्त की 24 करोड़ की धनराशि

हमीरपुर-राठ मार्ग के लिए शासन ने अवमुक्त की 24 करोड़ की धनराशि

-3.47 अरब की लागत से 75 किमी लम्बाई में विश्व बैंक खण्ड लोनिवि करा रहा मार्ग का निर्माण -विश्व बैंक खण्ड लोनिवि को अभी तक अवमुक्त हो चुकी है 14118.36 लाख की धनराशि हमीरपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में स्थित राजमार्ग संख्या-42 हमीरपुर-राठ मार्ग में 75 किमी लम्बाई में सड़क के उच्चीकरण का कार्य विश्व बैंक खण्ड लोनिवि करा रहा है। 3 अरब 47 करोड़ 57 लाख 80 हजार की लागत के इस सड़क निर्माण के लिये शासन अब तक 1 अरब 41 करोड़ 18 लाख 36 हजार की धनराशि अवमुक्त कर चुका है। इस सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिये शासन ने दोबारा 24 करोड़ की धनराशि कार्यदायी संस्था को अवमुक्त कर दी है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर-राठ मार्ग विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा था। उक्त मार्ग के निर्माण कार्य का प्रस्ताव निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग हमीरपुर ने शासन को भेजा लेकिन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण स्थिति जस की तस बनी रही। इसके बाद उक्त मार्ग कार्य की स्वीकृति विश्व बैंक खण्ड लोक निर्माण विभाग झॉसी को मिली। लेकिन मार्ग निर्माण खण्ड-2 के अधीन होने के कारण चार्ज के हस्तान्तरण में काफी समय निकल गया। अन्तोगत्वा चार्ज का हस्तान्तरण विगत वर्ष निर्माण खण्ड-2 लो०नि०वि० हमीरपुर ने विश्व बैंक खण्ड लोक निर्माण विभाग झॉसी को कर दिया। तब जाकर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन अभी भी मार्ग निर्माण की गति धीमी है। जिसके लिए शासन से समय से बजट न मिलना एक कारण बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने इस मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिये तत्काल 24 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही की है। शासन की मंशा है कि मार्ग का निर्माण समय रहते तीव्र गति से हो और क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ भी मिल सके। शासन ने हमीरपुर-राठ गुरसराय झांसी मार्ग के प्रथम पैकेज चौनेज 2.065 से 77.720 किमी तक के भाग का उच्चीकरण कार्य के लिये जहां 24 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है वहीं हमीरपुर-राठ गुरसराय झांसी मार्ग के तृतीय पैकेज चौनेज 118.00 से 168.00 किमी तक के भाग के उच्चीकरण कार्य के लिये भी 800.00 लाख की धनराशि अवमुक्त की है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in