हमीरपुर में एक ही दिन में रोपित हुये 52 लाख पौधेर- डीएम
हमीरपुर में एक ही दिन में रोपित हुये 52 लाख पौधेर- डीएम

हमीरपुर में एक ही दिन में रोपित हुये 52 लाख पौधेर- डीएम

-सांसद ने अधिकारियों के साथ वन महोत्सव का किया आगाज -पूर्वजों के नाम से एक-एक पौधे रोपित करने का भी दिया संदेश हमीरपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। जनपद में रविवार को वन महोत्सव का आगाज करते हुये एक ही दिन में 52 लाख पौधे रोपित करने का प्रशासन ने रिकार्ड बनाया है। सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने सदर विधायक और जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ पौधे रोपित कर विशेष अभियान का श्रीगणेश किया। हमीरपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिला जज मोहम्मद असलम, सीजेएम, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खनिज कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र सिंह, सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव व एसडीओ संजय शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भी पौध रोपण कर आम लोगों को एक-एक पौध रोपित करने का आवाहन किया। हमीरपुर-महोबा क्षेत्र के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने सदर विधायक युवराज सिंह, जिलाधिकारी, सीडीओ, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद के साथ राजकीय डिग्री कालेज कुछेछा परिसर में पौध रोपण किया। यहां एक हजार पौध रोपित कियेे गये। सांसद ने कालेज के शिक्षकों को गुरुपूर्णिमा की बधाई देते कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का अमूल्य महत्व है। पर्यावरण के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ खतरनाक है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिये और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये आगे भी आना चाहिये। सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन ने 61 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया था जिसमें एक ही दिन में 52 लाख पौधे रोपित कराये गये है। ताकि 51 लाख पौधे जीवित रह सके। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को पांच-पांच पौधों के हिसाब से 10 लाख पौधे अतिरिक्त दिये जायेंगे जिसके बाद जनपद में कुल 62 लाख रोपित हो जायेंगे। ये एक रिकार्ड होगा। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि हर व्यक्ति अपने-अपने पूर्वजों के नाम से ही एक-एक पौधे जरूर रोपित करें। बता दे कि जनपद के मौदहा, राठ, सरीला, कुरारा, सुमेरपुर और मुस्करा क्षेत्र में भी पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुये। मुस्करा और कुरारा क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच गांव स्तर पर लोगों ने पौध रोपण अभियान में भाग लिया। पुलिस थानों और स्कूलों में भी पौध रोपण अभियान चलाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in