हमीरपुर में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन में 55.69 फीसद पड़े वोट
हमीरपुर में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन में 55.69 फीसद पड़े वोट

हमीरपुर में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन में 55.69 फीसद पड़े वोट

- दुल्हन से शादी करने से पहले बारात रुकवाकर दूल्हे ने किया मतदान हमीरपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिये मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये गये। मतदान 55.59 फीसद रहा। कुरारा कस्बे में एक युवक मतदाता ने दुल्हन के साथ सात फेरे लेने से पहले यहां बूथ पहुंचकर वोट डाला। कुरारा कस्बे के वार्ड-4 निवासी श्रजन मिश्रा की आज शादी है। इनकी बारात कालपी (जालौन) जानी है। इसके लिये दोपहर तक तैयारियां चल रही थी। निकासी के समय बारात कस्बे में घूम रही थी तभी श्रजन ने बारात रुकवाकर अपने दोस्त आशुतोष श्रीवास्तव व अभिनव तिवारी के साथ नगर पंचायत कुरारा में बने पोलिंग स्टेशन पहुंचा और वहां अपना वोट डाला। ये कुरारा ब्लाक कार्यालय में कार्यरत भी है जिनका कहना है कि पहले मतदान फिर शादी की जायेगी। मतदान करने के बाद ये बारात के साथ कालपी निकल गया। कुरारा कस्बे के नगर पंचायत व विकास खंड कार्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र में शुरू में मतदान धीमी गति से चला फिर दोपहर बाद इसमें तेजी आयी। नगर पंचायत में 161 के सापेक्ष 111 लोगों ने मतदान किया वहीं विकास खंड कार्यालय में बने मतदान केन्द्र में 230 के सापेक्ष 147 लोगों ने मतदान किया। इस क्षेत्र में कुल 391 मतदाताओं के सापेक्ष 258 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। इनमें भाजपा समेत तीन राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतों की गणना बुन्देलखंड डिग्री कालेज झांसी में 3 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से होगी। सुमेरपुर ब्लाक में मतदान 40 प्रतिशत हुआ वहीं सुमेरपुर नगर के 52 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 770 मतदाताओं में सिर्फ 34 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। सुमेरपुर ब्लाक के 1155 कुल मतदाताओं में 462 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 40 प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बूथों का निरीक्षण भी किया। दिन भर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे। मुस्करा स्थित क्षेत्र पंचायत भवन में पोलिंग बूथ में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मतदान अधिकारी रामकिशन ने आज शाम बताया कि ब्लाक मुस्करा में 541 मतदाताओं में 345 मतदाताओं ने वोट डाला है। यहां 64 फीसद मतदान हुआ। मतदान में पचास महिलाओं ने भी वोट डाले है। जबकि 295 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने आज शाम बताया कि स्नातक निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये गये है। जनपद में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ। हमीरपुर नगर पालिका परिषद के समस्त शहरी क्षेत्र के 494 मतदाताओं में 407 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। राठ में 50.79 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मौदहा नगरीय क्षेत्र में 544 मतदाताओं में 484 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 342 मतदाता के सापेक्ष 231 मतदाताओं ने वोट डाले। गोहांड शहरी क्षेत्र में 76 मतदाताओं में 73 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 339 के सापेक्ष 253 मतदाताओं ने मतदान किया है। सरीला शहरी क्षेत्र में 124 के सापेक्ष 119 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 249 के सापेक्ष 224 मतदाताओं ने वोट डाले है। कुल 4810 मतदाताओं में 3596 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें सबसे कम 686 महिला मतदाताओं ने वोट डाले है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in